ऑपरेशन सवेरा- कारोबारी नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार

बगैर वैध लाइसेंस के अपने और पड़ोसी सुमित के घर दवाइयों का भंडारण किया हुआ है।

Update: 2025-10-22 12:15 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे ऑपरेशन सवेरा के अंतर्गत नशीली दावों का कारोबार करने वाले तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बड़ी संख्या में नशीली गोलियां बरामद की है।

बुधवार को अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन एवं पुलिस उप महा निरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र के निर्देशन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण एवं पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, सहायक पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ मिश्रा की अगवाई में थाना सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर कृष्ण पाल सिंह, हेड कांस्टेबल सौरभ कुमार, कांस्टेबल ब्रह्मदेव और कांस्टेबल मोहित कुमार की टीम ने नशीली दवाओं के तस्कर को मिल रोड से गिरफ्तार किया है।

थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा नशीली दावों के तस्कर को दबोचने में उस समय कामयाबी मिली जब ए एम मेडिकल स्टोर कच्ची सड़क पर पुलिस को नशे के इंजेक्शन लगाने की सूचना प्राप्त हुई।

मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छापा मार कार्यवाही करते हुए जब जांच पड़ताल की तो पता चला की दवा कारोबारी ने बगैर वैध लाइसेंस के अपने और पड़ोसी सुमित के घर दवाइयों का भंडारण किया हुआ है।

पुलिस ने थाना सिविल लाइन क्षेत्र के माल रोड पर छापा मार कार्यवाही करते हुए शहर कोतवाली क्षेत्र के रामलीला टीला नियाजुपुरा वार्ड निवासी अनुज कुमार उर्फ भोला सैनी पुत्र सुंदरलाल को गिरफ्तार किया अनुज कुमार के कब्जे से 1200 गोलियां alprojolam की बरामद की गई है।Full View

Tags:    

Similar News