रक्षाबंधन पर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन
हिसार से 05.50 बजे रवाना होकर सोमवार को 10.45 बजे हडपसर पहुॅचेगी।;
जयपुर, उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा रक्षाबंधन पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए कई स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09601, उदयपुर सिटी-जयपुर एक तरफा स्पेशल रेलसेवा शनिवार को उदयपुर से 20.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.50 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में राणाप्रतापनगर, मावली जं., कपासन, भीलवाडा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर एवं किशनगढ स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इसी तरह गाडी संख्या 09725, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा रविवार को जयपुर से 08.25 बजे रवाना अगले दिन 04.55 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी। गाडी संख्या 09726, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर स्पेशल रेलसेवा सोमवार को बान्द्रा टर्मिनस से 09.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.45 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में किशनगढ, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, मांडल, भीलवाडा, चित्तौडगढ, नीमच, मंदसौर, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
गाडी संख्या 04725, हिसार-हडपसर सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा रविवार को हिसार से 05.50 बजे रवाना होकर सोमवार को 10.45 बजे हडपसर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04726, हडपसर-हिसार सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा सोमवार को हडपसर से 17.00 बजे रवाना होकर मंगलवार को 22.25 बजे हिसार पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में सादुलपुर, लोहारू, चिडावा, झुंझुनू, नवलगढ, सीकर, रींगस, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, डकनिया तलाव, भवानी मंडी, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत, वलसाड, वापी, बसईरोड, कल्याण, लोणावला, चिंचवड व पुणे स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
गाडी संख्या 04827 भगत की कोठी (जोधपुर)- बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रविवार को (01 ट्रिप) भगत की कोठी से 14.30 बजे रवाना होकर सोमवार को 07.25 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04828, बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल सोमवार को (01 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से 10.30 बजे रवाना होकर मंगलवार को 04.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में लूनी, पाली मारवाड, मारवाड जं., रानी, फालना, जवाईबांध, पिंडवाडा, आबूरोड, पालनपुर, महेसाना, साबरमती , वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
गाड़ी संख्या 09639 मदार-रोहतक स्पेशल (प्रतिदिन) रेलसेवा 10 अगस्त तक (03 ट्रिप) मदार से प्रतिदिन 04.30 बजे रवाना होकर 12.50 बजे रोहतक पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09640, रोहतक-मदार स्पेशल (प्रतिदिन) रेलसेवा 10 अगस्त तक (03 ट्रिप) रोहतक से प्रतिदिन 13.20 बजे रवाना होकर 22.35 बजे मदार पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में किशनगढ, नरेना, फुलेरा, रेनवाल, बधाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, भगेगा, नीम का थाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली,कुण्ड, रेवाडी, गोकलगढ, झज्जर व अस्थल बोहर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
गाडी संख्या 09023, बान्द्रा टर्मिनस-सांगानेर (जयपुर) साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 14 अगस्त को (02 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से गुरूवार को 16.45 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 12.30 बजे सांगानेर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09024, सांगानेर (जयपुर)-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा 15 अगस्त को (02 ट्रिप) सांगानेर से शुक्रवार को 16.50 बजे रवाना होकर शनिवार को 11.15 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। गाडी संख्या 04493, नई दिल्ली-रेवाडी स्पेशल रेलसेवा शनिवार को नई दिल्ली से 10.20 बजे रवाना होकर 12.30 बजे रेवाडी पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 04494, रेवाडी-नई दिल्ली स्पेशल रेलसेवा शनिवार को रेवाडी से 14.30 बजे रवाना होकर 17.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में दिल्ली कैंट, पालम, बिजवासन, गुडगॉव, गढी हरसरू एवं पटौदी रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 09611 अजमेर-वलसाड स्पेशल रेलसेवा सोमवार को अजमेर से 13.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 08.30 बजे वलसाड पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09612 वलसाड- अजमेर स्पेशल रेलसेवा मंगलवार को वलसाड से 13.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 09.55 बजे अजमेर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में किशनगढ, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, भवानी मंडी, नागदा, रतलाम, दाहोद, वडोदरा, भरूच, सूरत एवं नवसारी स्टेशनों पर ठहराव करंगी।