OP राजभर भी बिहार में ठोकेंगे ताल- NDA से मांगेंगे अपने लिए इतनी सीट

राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बिहार चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Update: 2025-09-05 11:59 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार में साझीदार सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में उतरने का ऐलान करते हुए कहा है कि हमने बिहार में 29 सीटों पर इलेक्शन लड़ने की तैयारी की है।

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बिहार चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर 12 सितंबर को पटना में हमारी प्रदेश कमेटी की बैठक है। 156 सीटों पर हमारी पार्टी बिहार में काम कर रही है।

कैबिनेट मंत्री ने दावा किया है कि बिहार की 29 सीटों पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने जमीनी स्तर पर इलेक्शन लड़ने की अपनी पूरी तैयारी कर ली है। 29 सीटों पर हम मजबूती के साथ इलेक्शन जीतने के लिए काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के साथ मिलकर उनकी पार्टी बिहार में चुनाव लड़ेगी और जिन सीटों पर हमारी पार्टी ने इलेक्शन लड़ने की तैयारियां की है उन्हें अपने लिए मांगेगी।Full View

Tags:    

Similar News