निर्माणाधीन मकान गिरने से एक मजदूर की मौत, कई दबे

भावनपुर के मानपुर गांव में दर्दनाक हादसा, राहत-बचाव कार्य तेज़ी से जारी

Update: 2025-10-18 07:39 GMT

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। भावनपुर क्षेत्र के मानपुर गांव में एक निर्माणाधीन मकान अचानक भरभराकर गिर गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में शनिवार दोपहर एक निर्माणाधीन मकान गिरने से बड़ा हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, मकान का निर्माण कार्य चल रहा था, तभी अचानक उसकी छत और दीवारें भरभराकर गिर पड़ीं।

इस दुर्घटना में मौके पर मौजूद मजदूर रोहित की मौत हो गई, जबकि कई लोग अब भी मलबे के नीचे दबे होने की आशंका जताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस, फायर ब्रिगेड और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।

राहत दल द्वारा मलबा हटाने का काम जारी है और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।Full View

Tags:    

Similar News