ट्रेलर-बोलेरो की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत- चार अन्य लोग हुए घायल

सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।;

Update: 2025-08-09 09:24 GMT

पेंड्रा, छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में शनिवार को एक ट्रेलर ने बोलेरो को टक्कर मार दी जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और ड्राइवर समेत चार अन्य लोग घायल हो गए। ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह हादसा गौरेला थाना क्षेत्र के हर्राटोला मुख्य सड़क मार्ग पुलिया के पास हुआ। बताया जा रहा है कि पुलिया की दोनों ओर मोड़ होने के कारण यहां अक्सर हादसे होते रहते हैं। यह हादसा तब हुआ जब बोलेरो सवार मध्य प्रदेश के सुरखारी गांव से गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला अस्पताल इलाज कराने जा रहे थे। टक्कर मारने के बाद ट्रेलर मौके से फरार हो गया और बोलेरो सवार लोगों को गंभीर चोटें आईं। स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और ट्रेलर चालक की तलाश जारी है।Full View

Tags:    

Similar News