सर्चिंग पर निकले जवानों में से आईईडी विस्फोट से घायल हुआ एक जवान
फिलहाल जवान की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है।;
बीजापुर, छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सर्चिंग पर निकले जवानों में से एक जवान गुरुवार को आईईडी के चपेट में आ कर घायल हो गया।
जिले के पुलिस अधीक्षक ने जवान की सलामती के बारे में बताया है। यह दुर्घटना तब हुई जब जवान स्वतन्त्रता दिवस समारोह में किसी भी तरह के संभावित नुकसान को टालना चाहते थे।
पुंडरी थाना भैरमगढ़ इलाके में जवान का पैर आईईडी के पास पड़ा। फिलहाल जवान की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है।