एक दिन पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भी कहेगा मैं भारत में हूं

आतंकवाद के खिलाफ उठाए गए भारत के कदमों से आतंकी भीतर तक हिल गए हैं।

Update: 2025-09-22 08:24 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत की अंतरराष्ट्रीय छवि पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गई है, आज वैश्विक मंचों पर भारत की हर बात को गंभीरता के साथ सुना जा रहा है। आतंकवाद के खिलाफ उठाए गए भारत के कदमों से आतंकी भीतर तक हिल गए हैं। हालात अब ऐसे हो चले हैं कि बिना युद्ध के ही एक दिन पाकिस्तान के हिस्से वाला कश्मीर भी खुद रहेगा कि मैं भी भारत हूं, ऐसा दिन जरूर आएगा।

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दो दिवसीय मोरक्को दौरे के दौरान भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात करते हुए कहा है कि हमारा भारत के प्रति समर्पण, स्नेह और प्रेम स्वाभाविक है। हम दुनिया में भले ही कहीं भी रहे लेकिन यह बात कभी भी भूलनी नहीं चाहिए कि हम भारतीय हैं। भारतीय होने के नाते हमारी जिम्मेदारी भी दूसरों से अलग होती है।

उन्होंने कहा है कि अगर हम मोरक्को में रहकर अपने लिए रोजी-रोटी कमा रहे हैं और अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं तो मोरक्को के साथ कोई बेमानी नहीं होनी चाहिए, यही भारत और भारतीयों का स्वभाव है।

पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा है कि क्या ऑपरेशन सिंदूर का पार्ट 2 या पार्ट 3 होगा? यह कहना पूरी तरह से मुश्किल है, क्योंकि यह बात पाकिस्तान के व्यवहार पर निर्भर करती है कि अगर वह आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त रहता है तो उसे इसका जवाब जरूर मिलेगा।

उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जब 26 लोग मारे गए थे तो उनसे पहले धर्म पूछा गया था लेकिन जवाबी कार्यवाही में हमने किसी का धर्म देखकर नहीं बल्कि उनके कर्म देखकर ही उन्हें मारा है।

केंद्रीय रक्षा मंत्री ने कहा है कि अब हालात ऐसे हो चले हैं कि पाकिस्तान के हिस्से वाला कश्मीर खुद हमारे पास आएगा क्योंकि पाकिस्तान के हिस्से वाले कश्मीर में उसके भारत में शामिल होने की हलचल शुरू हो गई है। आपने भी नारेबाजी जरूर शुरू हो सुनी होगी।

मैंने पहले ही कहा था कि हमें पाकिस्तान के हिस्से वाले कश्मीर पर हमला करके उसे अपने कब्जे में लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी, वह तो वैसे ही हमारा है। वह दिन दूर नहीं जब खुद पीओके कहेगा कि मैं भी भारत हूं।Full View

Similar News