गिरा डेढ़ सौ साल पुराना पेड़- टूटा घर, दबी गुमटियां- एक की मौत
एक सैकड़ा से अधिक पुलिसकर्मी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं।
लखनऊ। राजधानी में हुए एक बड़े हादसे में तकरीबन डेढ़ सौ साल पुराना पीपल का पेड़ अचानक भरभराकर गिर गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। घायल हुए चार लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डिप्टी चीफ मिनिस्टर भी मौके पर पहुंच गए हैं। एक सैकड़ा से अधिक पुलिसकर्मी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं।
मंगलवार को राजधानी लखनऊ के कैसरबाग थाना क्षेत्र के मछली मंडी इलाके में खड़ा तकरीबन डेढ़ सौ साल पुराना पीपल का पेड़ अचानक गिर गया।
हालात ऐसे हुए कि पेड़ गिरने से घटनास्थल पर मौजूद लोग मौके से भाग भी नहीं पाए। पेड़ गिरने से एक घर उसकी चपेट में आकर ढह गया है, कई गुमटियां भी विशालकाय पीपल के पेड़ की चपेट में आकर जमीदोंज हो गई है।
दोपहर तकरीबन 2:30 बजे हुए हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गई। घायल हुए लोगों को बलरामपुर हॉस्पिटल के अलावा सिविल अस्पताल में भेजा गया है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
मौके पर पहुंचे डिप्टी चीफ मिनिस्टर बृजेश पाठक ने बताया है कि हादसे को ध्यान में रखते हुए केजीएमयू प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है। हमारी प्राथमिकता है कि सबसे पहले घायल हुए लोगों को इलाज दिया जाए।