नहीं लगेगा बूढ़े बाबा का मेला- पुलिस ने नहीं दी परमिशन

पुलिस और प्रशासन की ओर से मेला आयोजन की परमिशन नहीं दी गई है।;

Update: 2025-05-09 11:29 GMT

बाराबंकी। ज्येष्ठ माह में बाराबंकी के सतरिख में सैयद सालार साहू गाजी बूढ़े बाबा की दरगाह पर लगने वाला मेला इस मर्तबा नहीं लगेगा। दरगाह कमेटी ने मेला आयोजन की अनुमति के लिए आवेदन किया था, लेकिन पुलिस और प्रशासन की ओर से मेला आयोजन की परमिशन नहीं दी गई है।

उप जिलाधिकारी नवाबगंज आनंद तिवारी ने सतरिख थाना अध्यक्ष अमर कुमार चौरसिया की ओर से भेजी गई आख्या के मुताबिक बाराबंकी के सतरिख में सैयद सालार साहू गाजी बूढ़े बाबा की दरगाह पर ज्येष्ठ माह में लगने वाले मेला आयोजन की परमिशन नहीं दी है।


थाना अध्यक्ष द्वारा एसडीएम को भेजी गई अपनी आख्या में वर्तमान परिस्थितियों का हवाला देते हुए मेला आयोजन की संस्तुति नहीं की थी।

उल्लेखनीय है कि तकरीबन 15 दिन पहले कुछ लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर सतरिख में सैयद सालार साहू गाजीपुर बाबा की दरगाह पर मेला आयोजन की अनुमति नहीं देने की डिमांड भी की थी।Full View

Tags:    

Similar News