मर्डर करके फरार दो हत्यारोपी पर गिरफ्तार-वांटेड सभासद नहीं लगा अभी हाथ
दोनों आरोपियों के पास से लड़ाई की जड़ बुलेट बाइक भी बरामद की गई है।
मुजफ्फरनगर। स्टंट करते हुए बाइक चलाने से मना करने के मामले को लेकर हुए विवाद में युवक की छुरा घोंपकर हत्या करके फरार हुए तो आरोपियों को पुलिस ने दौड़-धूप करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में नामजद सपा सभासद अभी तक हाथ नहीं लग सका है।
शुक्रवार को शहर की थाना खालापार पुलिस ने अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र के निर्देशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण तथा एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, अपर पुलिस अधीक्षक नगर सिद्धार्थ के मिश्रा की अगवाई में थाना प्रभारी महावीर सिंह चौहान के नेतृत्व में की गई कार्यवाही में 17 सितंबर को हुई अफसार पुत्र जुल्फिकार निवासी दक्षिणी खालापार मुजफ्फरनगर की हत्या के सिलसिले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर लोकेश कुमार गौतम, हेड कांस्टेबल कमल कुमार, हेड कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल मोहम्मद वकार, कांस्टेबल यश कुमार की टीम ने वहलना से मीनाक्षी चौक की तरफ मिनोचा हॉस्पिटल वाले कट से आवेज पुत्र अनवार निवासी फिरदौस नगर थाना खालापार तथा मोहम्मद तालिब उर्फ साहिल पुत्र इमदाद निवासी फिरदौस नगर थाना खालापार मुजफ्फरनगर की गिरफ्तारी की है।
पुलिस टीम ने गिरफ्तार किये गए दोनों हत्यारोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू फव्वारा चौक से मेरठ रोड को जाने वाले रास्ते पर स्थित खाली प्लाट में उगी झाड़ियों से बरामद किया है। दोनों आरोपियों के पास से लड़ाई की जड़ बुलेट बाइक भी बरामद की गई है।
हत्या की इस वारदात में पीड़ित पक्ष की ओर से नामजद कराया गया समाजवादी पार्टी का सभासद अन्नु पुत्र अब्दुल करीम निवासी फिरदौस नगर अभी हाथ नहीं लग सका है, जिसकी तलाश में पुलिस अभी तक दौड़-धूप कर रही है।
प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार किए गए हत्यारोपियों द्वारा बताया गया कि 17 सितंबर को आवेज अपनी मोटर साईकिल बुलेट नम्बर यूपी 12 बीयू 4865 से अपने घर जा रहा था तो रास्ते में मृतक अफसार पुत्र जुल्फिकार नि0 द0 खालापार थाना खालापार जिला मु0नगर के घर के सामने आवेज को मृतक अफसार द्वारा मोटरसाईकिल को धीरे चलाने के लिए कहा गया।
बस इसी बात को लेकर हमारी कहासुनी हो गयी, उसके बाद आवेज गुस्से में मोटरसाईकिल लेकर वहां से आ गया और उसने सारी बात साहिल उर्फ तालिब व अन्नू मैम्बर को बताई, जिसके बाद हम तीनों एक राय होकर दोबारा से अफसार के घर पर आये ,जहां पर अफसार मौजूद मिला। मौके पर पहुंचते ही साहिल नें अफसार के सीने मे चाकू मार दिया, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया और उसके बाद हम लोग वहां से भाग गये। हमें बाद में पता चला कि अफसार की मौत हो गयी है और हम तीनों के खिलाफ थाने पर मुकदमा लिख गया है। जिसके बाद से ही हम अलग- अलग पुलिस से बचते छिपते घूम रहे थे। आज हम दोनों अपनी मोटर साईकिल से कहीं दूर भागने की फिराक में थे कि पुलिस द्वारा हमें पकड लिया गया।