शिवाजी पार्क में बाल ठाकरे की पत्नी की प्रतिमा पर फेंका ऑयल पेंट

पुलिस ने इस मामले में तुरंत सक्रिय होते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

Update: 2025-09-18 06:27 GMT

मुंबई। शिवाजी पार्क में स्थापित शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की दिवंगत पत्नी की प्रतिमा पर ऑयल पेंट फेंककर असामाजिक तत्वों ने चारों तरफ हलचल मचा दी। पुलिस ने इस मामले में तुरंत सक्रिय होते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के शिवाजी पार्क में शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की पत्नी दिवंगत मीना ताई ठाकरे की प्रतिमा को ऑयल पेंट फेंक कर खराब कर दिया गया है।

शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे की पत्नी दिवंगत मीना ठाकरे की प्रतिमा पर ऑयल पेंट फेंकने के मामले का उस समय पता चला जब सवेरे तकरीबन 6:30 बजे मौके से होकर गुजर रहे एक राहगीर ने मीना ताई की प्रतिमा और चबूतरे पर लाल रंग फैला हुआ देखा।

मामले की जानकारी मिलते ही उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना उद्धव के कार्यकर्ता तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने तुरंत सफाई अभियान चलाते हुए प्रतिमा और पार्क की साफ सफाई की।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की गंभीरता के साथ जांच की और इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान उपेंद्र पावस्कर के रूप में हुई है, जिससे पूछताछ का अभी सिलसिला चल रहा है।Full View

Tags:    

Similar News