हाईवे पर अश्लीलता- सनरूफ से निकलकर युवक युवती में किसिंग

वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर अब पुलिस गाड़ी को आइडेंटिफाई कर रही है।;

Update: 2025-06-23 10:14 GMT

शिमला। पर्यटन के उद्देश्य से आ रहे टूरिस्ट पहाड़ी राज्य में है अश्लीलता का नंगा नाच करते हुए हुड़दंग मचा रहे हैं। हरियाणा के युवक युवती ने गाड़ी के सनरूफ से बाहर निकलकर जब अश्लील हरकतें करते हुए किसिंग की, तो राह चलते लोग भी आंख बंद करने को मजबूर हो गए। पुलिस ने₹4000 का ऑनलाइन चालान काटकर अश्लीलता परोस रहे लोगों को थमाया है।

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला और अन्य पर्यटन स्थलों पर इस समय देश भर के विभिन्न राज्यों से आने वाले पर्यटकों का तांता लगा हुआ है, लेकिन पड़ोसी राज्य हरियाणा और राजधानी दिल्ली के रहने वाले लोग इस पहाड़ी राज्य की सड़कों पर अश्लीलता का नंगा नाच करते हुए खूब हुड़दंग मचा रहे हैं।


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में हरियाणा से आई गाड़ी में सवार युवक युवती ने सनरूफ से बाहर निकलकर सरेआम अश्लील हरकत यानी आपस में खुलकर किसिंग की। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके आधार पर पुलिस ने सड़क पर सरे आम अश्लीलता परोसने वालों का₹4000 का ऑनलाइन चालान काटा है।

दूसरी तरफ दिल्ली नंबर की गाड़ी में सवार एक युवक खिड़की तथा दो बिगड़ैल सनरुफ से बाहर निकलकर दारू के जाम छलकते हैं। इस मामले का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने चलती गाड़ी को दारु पीने का अड्डा बनाने वालों का₹2500 का चालान काटकर रजिस्ट्रेशन लाइसेंस अथॉरिटी से ड्राइवर का लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश कर दी है।

एक अन्य मामले में हरियाणा नंबर की गाड़ी में तीन युवक सनरुफ से बाहर निकलकर अपनी जान को जोखिम में डालते हुए खतरनाक सेल्फी लेते हैं।

घटना के संबंध में वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर अब पुलिस गाड़ी को आइडेंटिफाई कर रही है।Full View

Tags:    

Similar News