आपत्तिजनक धार्मिक नारे दीवारों पर लिखे- एक युवक हिरासत में लिया

सक्रिय हुई पुलिस ने चांद मियां नामक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है।

Update: 2025-10-06 10:07 GMT

मुजफ्फरनगर। इलाके की सरकारी इमारत की दीवारों पर आपत्तिजनक धार्मिक नारे लिखे पाए जाने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया दीवारों पर इस्लाम सबसे बड़ा धर्म और सभी को इस्लाम कबूल करवाओ जैसे नारे लिखे मिलने पर सक्रिय हुई पुलिस ने चांद मियां नामक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है।

सोमवार को जनपद मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के सरकारी भवनों की दीवारों पर आपत्तिजनक धार्मिक नारे लिखे मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया सोमवार को इलाके से होकर बहने वाली गैंग नहर पुल के पास दीवारों पर इस्लाम सबसे बड़ा धर्म है सबको इस्लाम कबूल करवा तो जैसे संदेश जब दीवारों पर लिखा दिखाई दिए तो आसपास के लोगों ने इन संदेशों के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर सजा कर दिए वायरल हुए वीडियो में एक युवक इन तारों को लिखते हुए दिखाई दे रहा है मामला उजागर होने के बाद हिंदू युवा वाहिनी के कार्य करता मौके पर पहुंचे और एक आरोपी युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया इस दौरान मौके पर कुछ लोग जोक भी हुई हिंदू युवा वाहिनी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस में चांद मियां नमक व्यक्ति को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।Full View

Tags:    

Similar News