लो जी अब नारियल में गांजा- चार कुंतल गांजे के साथ लगे तीन हाथ
इन तीनों ट्रांसपोर्टरों से तकरीबन 4 कुंतल गांजा भी जब्त किया गया है।
विशाखापट्टनम। नारियल में छिपाकर गांजा लेकर जा रहे राजस्थान के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। रामोजी फिल्म सिटी के पास गिरफ्तार किए गए इन तीनों ट्रांसपोर्टरों से तकरीबन 4 कुंतल गांजा भी जब्त किया गया है।
तेलंगाना की एलिट एक्शन ग्रुप फॉर ड्रग्स लॉ एनफोर्समेंट की टीम ने हैदराबाद में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए महानगर के अंबरपेट स्थित रामोजी फिल्म सिटी के पास घेराबंदी करते हुए राजस्थान के रहने वाले तीन तस्कर एवं ट्रांसपोर्टरों को गिरफ्तार किया है, इन तीनों के कब्जे से 401 किलोग्राम गांजा भी पुलिस द्वारा जप्त किया गया है।
एलिट एक्शन ग्रुप फाॅर ड्रग लॉ एनफोर्समेंट के मुताबिक गं
गांजे की तस्करी में शामिल तीन और आरोपी फरार होने में कामयाब रहे हैं। गिरफ्तार किए गए तस्कर ट्रक में गांजा छुपा कर विशाखापट्टनम से चलकर राजस्थान जा रहे थे।
उल्लेखनीय तथ्य यह है कि तीनों शातिर तस्करों ने बरामद हुए गांजे की इस बड़ी खेप को नारियल के ढेर में छुपा कर रखा था।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए तीन तस्करों की पहचान नारायण लाल नायक, पुष्कर राज नायक और किशन लाल नायक के रूप में हुई है, जबकि श्रीधर, आशु और परमेश्वर फरार होने में कामयाब रहे हैं।