अब अमरोहा के पूर्व सांसद हाउस अरेस्ट- बरेली जाने की कर रहे थे...

इसके बाद एक्शन में आई पुलिस ने बुधवार की सवेरे से ही सांसद के आवास के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया था।

Update: 2025-10-01 07:25 GMT

अमरोहा। पूर्व सांसद के बरेली जाने की सूचना मिलने के बाद एक्शन में आई पुलिस ने पूर्व सांसद को उनके आवास पर हाउस अरेस्ट कर लिया है, पुलिस को सूचना मिली थी कि पूर्व सांसद के बरेली जाने से कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है।

बुधवार को अमरोहा में निवर्तमान सांसद कुंवर दानिश अली को पुलिस द्वारा उनके आवास पर हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। प्रशासन की ओर से उठाया गया यह कदम पूर्व सांसद को बरेली जाने से रोकने को उठाया गया है।


पुलिस को सूचना मिली थी कि पूर्व सांसद के बरेली जाने से वहां कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है, इसके बाद एक्शन में आई पुलिस ने बुधवार की सवेरे से ही सांसद के आवास के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया था।

पूर्व सांसद के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक कड़ा कर दिया है, किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए इलाके में अतिरिक्त पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं।Full View

Similar News