चाय पीने पहुंचे एडीएम सिटी के अर्दली पर हमला- अफसर की गाड़ी देखते ही..

एडीएम सिटी की गाड़ी को देखकर आरोपी युवक फरार हो गए।

Update: 2025-10-02 06:35 GMT

प्रयागराज। अपने साथी के साथ कचहरी स्थित पोस्ट ऑफिस के पास चाय पीने के लिए पहुंचे एडीएम सिटी के अर्दली के ऊपर युवकों द्वारा हमला कर दिए जाने से चारों तरफ हड़कंप मच गया। घटना के वक्त मौके पर पहुंची एडीएम सिटी की गाड़ी को देखकर आरोपी युवक फरार हो गए।

प्रयागराज में एडीएम सिटी के अर्दली अजहर सिद्दीकी अपने मित्र के साथ सवेरे के समय कचहरी स्थित पोस्ट ऑफिस के पास चाय की दुकान पर चाय पीने के लिए पहुंचे थे।

बताया जा रहा है कि इस दौरान चाय की दुकान पर खड़े कुछ लड़कों ने एडीएम सिटी के अर्दली को चारों तरफ से घेर लिया, विवाद होने पर युवकों ने अर्दली की पिटाई कर दी।

आरोप है कि इस दौरान हमलावरों ने अजहर सिद्दीकी के साथी को पीटते हुए उसकी जेब से नकदी भी निकाल ली, जिस समय यह सारा घटनाचक्र चल रहा था उसी वक्त एटीएम सिटी की गाड़ी मौके पर पहुंच गई।

अफसर की गाड़ी को देखकर आरोपी युवक वहां से भाग खड़े हुए।

दिन निकलते ही चाय की दुकान पर हुए इस हमले को लेकर स्थानीय लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि कचहरी क्षेत्र जिले के आला अधिकारियों एवं उनके आवासों के बेहद करीब है, ऐसे स्थान पर सरकारी कर्मचारी पर हमला होना बेहद चिंताजनक है।

इस दौरान इलाके में यह भी खबर फैली कि अर्दली के ऊपर बम से हमला किया गया है, लेकिन बमबाजी की बात को पूरी तरह से गलत करार देते हुए कर्नलगंज थाना प्रभारी राजेश उपाध्याय ने कहा है कि मौके पर कुछ लोगों ने पटाखा जलाया था, जिसे बम समझ लिया गया।

Tags:    

Similar News