अब कुल्लू में फटा बादल- कई गाड़ियां दबी- अनेक घरों को पहुंचा नुकसान

ताकोली सब्जी और ताकोली फोरलेन पर सारा मलबा आ गया।;

Update: 2025-08-17 08:45 GMT

शिमला। मानसून की बारिश से लगातार हो रही तबाही थमने का नाम नहीं ले रही है, कुल्लू के शाला नाला इलाके में हुई बादल फटने की घटना से कुल्लू और मंडी के कई इलाकों में भारी नुकसान पहुंचा है।

रविवार को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के शालानाला में एक बार फिर से हुई बादल फटने की घटना के बाद तबाही के हालात उत्पन्न हो गए हैं। बादल फटने की वजह से आए पानी के सैलाब और मलबे की वजह से कुल्लू और मंडी के गई इलाकों में भारी नुकसान पहुंचा है। ताकोली सब्जी और ताकोली फोरलेन पर सारा मलबा आ गया।


बादल फटने की घटना से कुल्लू एवं मंडी के अलग-अलग इलाकों में 10 से भी ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा है। कई घरों के भीतर मलबा अपना कब्जा जमा कर बैठ गया है। शाला नाल खडड में आई बाढ़ की वजह से ऐफकाॅन कंपनी के दफ्तर और कॉलोनी की दीवार टूट गई। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने किसी तरह वहां से भाग कर अपनी जान बचाई है।Full View

Tags:    

Similar News