इस पर्यटन नगरी में हथियार लाने पर प्रतिबंध- नोटिफिकेशन जारी

न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए देशभर से पर्यटन नगरी मनाली पहुंच रहे टूरिस्ट अपने साथ हथियार नहीं ला सकेंगे।

Update: 2025-12-30 09:03 GMT

शिमला। न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए देशभर से पर्यटन नगरी मनाली पहुंच रहे टूरिस्ट अपने साथ हथियार नहीं ला सकेंगे। इस बाबत जिला प्रशासन की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर हथियार लाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है।

पर्यटन नगरी कहे जाने वाले हिमाचल प्रदेश के मनाली में देश भर से न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए पहुंच रहे टूरिस्टों पर अपने साथ हथियार लाने पर जिला प्रशासन की ओर से पाबंदी लगा दी गई है। कल्लू के जिला प्रशासन ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए पर्यटकों के हथियार लाने पर प्रतिबंध लगाया है। जिला प्रशासन की ओर से कहा गया है कि लागू किया गया यह प्रतिबंध पुलिस, अर्ध सैनिक बलों और सेना के ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को छोड़कर अन्य सभी व्यक्तियों पर समान रूप से लागू रहेगा।

डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश की और से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक वर्ष 2026 की 2 जनवरी तक टूरिस्ट मनाली में अपने लाइसेंसी हथियार लेकर नहीं आ सकेंगे। कुल्लू जिला प्रशासन की ओर से यह बड़ा फैसला सार्वजनिक सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है।

Tags:    

Similar News