धर्म परिवर्तन कराकर निकाह- दुष्कर्म एवं किडनी बेचने की कोशिश
पुलिस इस हाई प्रोफाइल मामले की गंभीरता के साथ जांच में जुट गई है।;
बिजनौर। दुकान पर काम करने वाली महिला को नशे की आदी बनाने के बाद उसका धर्म परिवर्तन कराकर निकाह करते हुए कपड़ा कारोबारी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी किडनी बेचने की कोशिश की। महिला की शिकायत पर 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने वाली पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस हाई प्रोफाइल मामले की गंभीरता के साथ जांच में जुट गई है।
रविवार को शहर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक महिला के साथ धोखाधड़ी से धर्म परिवर्तन कराकर उसके साथ निकाह करने तथा दुष्कर्म के बाद उसकी किडनी बेचने की सनसनीखेज साजिश का मामला सामने आया है।
शहर कोतवाली पुलिस दी गई शिकायत में महिला ने बताया है कि वह पति से अलग होने के बाद रोजगार की तलाश में किरतपुर गई थी और तिसोतरा के रहने वाले तारिक की दुकान पर वह काम करने लगी थी।
महिला का आरोप है कि दुकान पर काम करने के दौरान कपड़ा कारोबारी तारिक ने उसे नशे की आदत डाल दी और झांसा देकर उसके साथ निकाह कर लिया। निकाह में एक मौलाना के अलावा दो गवास भी शामिल हुए थे, इसके बाद तारिक लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा।
महिला के दावा किया है कि इस दौरान तारिक ने उसे दिल्ली और ऋषिकेश ले जाकर उसकी किडनी बेचने की कोशिश भी की, इसके लिए बार-बार उसे नशा देकर बेहोश किया जाता था।
शक होने पर किसी तरह तारिक के चंगुल से निकली महिला ने शहर कोतवाली पहुंचकर 10 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मामले को लेकर सक्रिय हुई पुलिस ने तारिक पुत्र कमरुद्दीन (तिसोतरा), नदीम पुत्र रफीक अहमद, नशरीन पत्नी मोहम्मद तारिक, मौहल्ला अंसारियान निवासी अयान पुत्र आज़म और किरतपुर निवासी अमन पुत्र अब्दुल वहाब को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।