नेतन्याहू ने कैबिनेट बैठक रोकी- PM मोदी से की गाज़ा शांति पर बात

इजरायली पीएम नेतन्याहू ने कैबिनेट बैठक रोकी, पीएम मोदी से की बात — गाज़ा शांति योजना पर हुई चर्चा

Update: 2025-10-10 05:33 GMT

नई दिल्ली। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाज़ा में युद्धविराम और बंधकों की रिहाई पर चल रही सुरक्षा कैबिनेट की बैठक को उस समय रोक दिया जब उन्हें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोन आया। दोनों नेताओं के बीच गाज़ा शांति योजना और आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय सहयोग पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने इस वार्ता की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की और नेतन्याहू को शांति प्रयासों की प्रगति पर बधाई दी।

बताया जाता है इजरायल में गुरुवार देर रात सुरक्षा कैबिनेट की बैठक चल रही थी जिसमें गाज़ा युद्धविराम और अमेरिकी मध्यस्थता में बनी नई शांति योजना पर चर्चा हो रही थी। इसी दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बैठक को कुछ समय के लिए रोक दिया और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टेलीफोन पर बात की।

वार्ता के बाद पीएम मोदी ने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि उन्होंने अपने मित्र प्रधानमंत्री नेतन्याहू से बातचीत की और गाज़ा शांति योजना में हुई प्रगति पर बधाई दी। उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवाद किसी भी रूप में अस्वीकार्य है और भारत शांति, स्थिरता और मानवीय सहायता के सभी प्रयासों का समर्थन करता है।

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता में इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम पर प्रारंभिक सहमति बनी है। इस योजना के पहले चरण में 24 घंटे का युद्धविराम, बंधकों की रिहाई और गाज़ा में मानवीय सहायता भेजने की प्रक्रिया शामिल है। इजरायली कैबिनेट इस समझौते को जल्द मंजूरी देने की दिशा में आगे बढ़ रही है।

इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने पुष्टि की है कि मोदी और नेतन्याहू के बीच हुई यह बातचीत दोस्ताना और रचनात्मक माहौल में हुई। नेतन्याहू ने भी भारत की सराहना करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी भविष्य में और मजबूत होगी। विशेषज्ञों का मानना है कि यह वार्ता भारत की बढ़ती वैश्विक भूमिका को दर्शाती है। मध्य पूर्व में शांति और आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक प्रयासों में भारत अब एक सक्रिय भागीदार के रूप में देखा जा रहा है। इस बातचीत ने न केवल भारत-इजरायल संबंधों को नई ऊर्जा दी है, बल्कि यह भी संकेत दिया है कि भारत शांति और स्थिरता के हर प्रयास में दुनिया के साथ खड़ा रहेगा।

Tags:    

Similar News