मिशन शक्ति को धार दे रही इस जिले की पुलिस- 10 अपराधियों को दिलवाई सजा
विगत 15 दिवस में महिला सम्बन्धी अपराधों के 9 अभियोगो में 10 अभियुक्तों को सजा दिलाई गयी।
जौनपुर। सुरक्षित महिला, सशक्त प्रदेशः मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत परिक्षेत्र वाराणसी के जनपद जौनपुर पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप विगत 15 दिवस में महिला सम्बन्धी अपराधों के 9 अभियोगो में 10 अभियुक्तों को सजा दिलाई गयी।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ द्वारा महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत महिला एवं बालिकाओं से सम्बन्धित अपराधियों में अभियुक्तों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही एवं त्वरित न्याय सुनिश्चित कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं। उक्त के क्रम में पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश राजीव कृष्णा के द्वारा प्रदेश भर में मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत बच्चियों/बालिकाओं के विरूद्ध अपराधों में संलिप्त अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी, गुमशुदा/भटके हुये बच्चों/बालिकाओं/महिलाओं की बरामदगी एवं आपरेशन कन्विक्शन के अंतर्गत प्रभावी पैरवी करते हुये शीघ्रातिशीध्र कठोर सजा दिलाये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
जिसके अनुपालन में मिशन शक्ति फेज-5.0 के अन्तर्गत परिक्षेत्र वाराणसी के जनपद जौनपुर पुलिस द्वारा गुणवत्तापूर्ण विवेचना तथा अभियोजन द्वारा प्रभावी पैरवी के क्रम में विशेष अभियान चला कर दिनांक 22.09.2025 से 07.10.2025 तक दहेज हत्या/हत्या, यौन उत्पीड़न, पॉक्सो एक्ट आदि महिला सम्बन्धित अपराधों में विगत 15 दिवस में 09 अभियोगो में 10 अभियुक्तों को कठोर कारावास व अर्थदण्ड की सजा दिलाई गयी, जिसका थानावार विवरण निम्नवत है।
थाना पवारा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-525/2016 धारा-363, 366, 376 भादवि व 4 पाक्सो एक्ट के अभियुक्त गुलाब बिन्द पुत्र तीर्थराज बिन्द निवासी मड़वा दोदक थाना पवारा जौनपुर को आरोपित धारा 376 भादवि में दोषसिद्ध करते हुये कुल 10 वर्ष के कठोर कारावास व मु0-25,000/- रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
थाना मीरगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-431/2016 धारा 498ए, 304बी भादवि व 3/4 डीपी एक्ट के अभियुक्तगण 1. इन्द्रेश कुमार दूबे पुत्र स्व० ओम प्रकाश दूबे 2. निर्मला देवी पत्नी स्व० ओम प्रकाश दूबे नि० रामगढ़ थाना मीरगंज, जौनपुर को प्रत्येक अभियुक्त को 10 वर्ष के साधारण कारावास व मु0-12000-12000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
थाना खेतासराय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-1314/17 धारा-363, 366, 376(1), 504, 506 भादवि व 3/4 पाक्सो ऐक्ट के आरोपी 1. दिलशेर अंसारी पुत्र छोटई निवासी सोंगर थाना खेतासराय, जौनपुर को आरोपित धारा उपरोक्त में 10 वर्ष के कठोर कारावास व मु0 27,000 रु० के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
थाना गौराबादशाहपुर पर पंजीकृत मु०अ0सं0-8/19 धारा-376 भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट जनपद जौनपुर से संबन्धित 01 किशोर अपचारी पुत्र धरमू निवासी आरा थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर, को दोषसिद्ध करते हुये अभियुक्त को 20 वर्ष के कठोर कारावास व मु0 25,000 रु० के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
थाना मड़ियाहूँ पर पंजीकृत मु0अ0सं0-94/22 धारा-302 भादवि जनपद जौनपुर से संबन्धित 01 अभियुक्त इस्लाम पुत्र समीउल्लाह निवासी भण्डरिया टोला थाना मड़ियाहू, जौनपुर, को दोषसिद्ध करते हुये आजीवन कारावास व मु0-20000/- रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0-2827/17 धारा-363, 366, 506 भादवि जनपद जौनपुर से संबन्धित प्रदीप सरोज पुत्र सुनील सरोज निवासी परमानतपुर थाना कोतवाली, जौनपुर, को दोषसिद्ध करते हुये अभियुक्त को 05 वर्ष के कारावास व मु० 16,000 रु० के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
थाना बदलापुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-308/23 धारा 376, 506 भादवि व 3/4 पाक्सो व 3(2)5 एससी एसटी एक्ट जनपद जौनपुर से संबन्धित अभियुक्त 1. अनुराग यादव पुत्र रामसजीवन यादव नि० परियाही (सीड) थाना बदलापुर, जौनपुर, को आजीवन कठोर कारावास एवं मु० 22,000 रु० के अर्थदण्ड से दंडित किया गया है।
थाना गौराबादशाहपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-32/22 धारा 376 एबी, 323, 506 भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट जनपद जौनपुर से संबन्धित 01 अभियुक्त- पिन्टू गौतम पुत्र स्व० रामसमुझ नि० धरमसारी थाना गौराबादशाहपुर, जौनपुर, को आजीवन कारावास एवं मु0 22,000 रु० के अर्थदण्ड से दंडित किया गया है।
थाना जफराबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0-100/19 धारा 363, 366, 376 भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट जनपद जौनपुर से संबन्धित 01 अभियुक्त- बखेडू निषाद पुत्र मेवालाल निषाद निवासी जमैथा शिवपुर थाना जफराबाद, जौनपुर, को 20 वर्ष का कठोर कारावास एवं मु0 25,000 रु० के अर्थदण्ड से दंडित किया गया है।