30 मिनट के अंदर नौसेना का हेलीकॉप्टर एवं लड़ाकू विमान क्रैश

एयरक्राफ्ट के पायलट एवं क्रू को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

Update: 2025-10-27 04:44 GMT

नई दिल्ली। दक्षिण चीन सागर इलाके में हुए बड़े हादसे में अमेरिका के दो एयरक्राफ्ट क्रैश हो गए हैं, जिनमें नौसेना का एक हेलीकॉप्टर तथा दूसरा लड़ाकू विमान हादसे का शिकार हुआ है। इन दोनों ही हादसों में गनीमत इस बात की रही है कि एयरक्राफ्ट के पायलट एवं क्रू को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

अमेरिकी नौसेना की ओर से सोशल मीडिया पर बयान जारी कर बताया गया है कि रविवार की दोपहर नौसेना के एयरक्राफ्ट कैरियर USS निमित्ज रूटीन अभियान के लिए निकला था। एमएच- 60 आर सीहाक हेलीकॉप्टर इस दौरान हादसे का शिकार हो गया। यह हादसा स्थानीय समय के मुताबिक दोपहर 2:45 पर हुआ।

नौसेना ने बताया है कि राहत एवं बचाव ऑपरेशन के दौरान सभी तीन क्रू सदस्यों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया, नौसेना के मुताबिक हेलीकॉप्टर का संचालन मैरिटाइम स्ट्राइक स्क्वाड्रन की बैटल कैट्स टीम कर रही थी।

इस घटना के तकरीबन आधा घंटे बाद ही यानी 3:15 पर USS निमित्ज से उड़ान भरने वाला ऐफ 18 सुपर हॉरनेट लड़ाकू विमान भी हादसे का शिकार होते हुए क्रैश हो गया। यह लड़ाकू विमान भी रूटीन अभियान पर था।

बताया जा रहा है कि यह लड़ाकू विमान स्ट्राइकर फाइटर स्क्वाड्रन की फाइटिंग रेड क्रॉस टीम के पास था, हादसे के दौरान इसके पायलट सफलतापूर्वक बाहर निकलने में सफल हुए जिसके चलते इन्हें बचा लिया गया है।Full View

Tags:    

Similar News