बरेली जाने की जुगत भिड़ा रहे सांसद एवं विधायक हाउस अरेस्ट

हाउस अरेस्ट किए गए सांसद एवं विधायक के घर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

Update: 2025-10-01 08:16 GMT

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के बरेली में हुए बवाल के बाद वहां जाने जुगत में लगे कांग्रेस सांसद इमरान मसूद एवं सपा एमएलसी शाहनवाज खान पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया है, दोनों बरेली जाने की तैयारी कर रहे थे। हाउस अरेस्ट किए गए सांसद एवं विधायक के घर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

सहारनपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य शाहनवाज खान को पुलिस द्वारा मंगलवार की देर रात उनके घर के भीतर हाउस अरेस्ट कर दिया गया है।


कांग्रेस सांसद और समाजवादी पार्टी के एमएलसी शाहनवाज 26 सितंबर को जुम्मे की नमाज के बाद इकट्ठा हुई भीड़ द्वारा किए गए बवाल के सिलसिले में बरेली जाने की तैयारी कर रहे थे। हाउस अरेस्टिंग के बाद इमरान मसूद ने आरोप लगाया है कि मुसलमानों को टारगेट करते हुए उन पर एक्शन लिया जा रहा है, हमारे लिए कानून दूसरा है तो दूसरों के लिए एक अन्य कानून है।

उन्होंने कहा है कि अगर देश में ऐसा माहौल होगा तो हमें होशियार होना होगा। उन्होंने कहा कि हम तो गांधी की विचारधारा के लोग हैं, इसलिए हमारा एजेंडा नफरत नहीं हो सकता है। कांग्रेस विधायक ने दावा किया है कि वह बुधवार की सवेरे 6:50 पर ट्रेन में सवार होकर बरेली जाने वाले थे और वहां उन्हें डीआईजी तथा एडीजी से मिलना था, इसके बाद 1:30 बजे वापसी थी।Full View

Similar News