सांसद चंद्रशेखर को कौशांबी जाने से रोका- एयरपोर्ट से सर्किट हाउस भेजा
चंद्रशेखर आजाद को पुलिस और प्रशासन ने कौशांबी पहुंचने से पहले ही रोक दिया है।;
कौशांबी। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चंद्रशेखर आजाद को पुलिस ने लोहंडा गांव की रेप पीड़िता से मिलने के लिए कौशांबी जाने से पहले ही रोक लिया है। एयरपोर्ट से सर्किट हाउस भेजे सांसद को बताया गया है कि गांव में अभी निषेधाज्ञा लगी हुई है।
रविवार को लोहंडा गांव की रेप पीड़िता से मिलने के लिए जा रहे सांसद एवं भीम आर्मी के चीफ तथा आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद को पुलिस और प्रशासन ने कौशांबी पहुंचने से पहले ही रोक दिया है।
जैसे ही सांसद का हेलीकॉप्टर प्रयागराज एयरपोर्ट पर पहुंचा तो तुरंत सक्रिय हुए पुलिस अधिकारियों ने सांसद को कौशांबी नहीं जाने की वार्निंग दी और बताया कि अभी गांव में धारा 144 लगी हुई है जो अगस्त महीने तक बढ़ा दी गई है, इसलिए उस एरिया में कोई नहीं जा सकता है।
एयरपोर्ट पर रोके गए सांसद चंद्रशेखर को एयरपोर्ट से सर्किट हाउस भेज दिया गया। प्रयागराज में सांसद का एक अन्य कार्यक्रम भी है, उम्मीद लगाई जा रही है कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद चंद्रशेखर वापस दिल्ली लौट जाएंगे।