प्रेमी के ठुकराये जाने पर दो बच्चों की मां ने थाने में काट ली कलाई
एक शादीशुदा औरत ने अपने प्रेमी द्वारा रिश्ता आगे बढ़ाने से इकार करने पर ब्लेड से अपनी कलाई काट ली।
सीतापुर। जनपद से एक मामला चौकाने वाला सामने आया है, एक शादीशुदा औरत ने अपने प्रेमी द्वारा रिश्ता आगे बढ़ाने से इकार करने पर ब्लेड से अपनी कलाई काट ली। पुलिस ने महिला को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय ले गई, जहा पर अब उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
दरअसल यह बात थाना पिसावा थाना क्षेत्र की कुतुबनगर चौकी की हैं, जहां पर औरत ने अपनी कलाई काट ली। बताया गया कि पूजा की शादी नौ साल पहले वीरेन्द्र से हुई थी, जिनके दो बेटे हैं। वीरेन्द्र दिल्ली काम करने के लिये चला गया और कुछ वर्ष पूर्व उसने अपने भतीजे आलोक को मदद के लिये बुला लिया था। इसी बीच पूजा और आलोक के बीच प्रेम सम्बंध बन गये। बाद में जब इसकी जानकारी वीरेन्द्र को हुई तो उसने आलोक को गांव भेज दिया। इसके बाद पूजा अपने पति और बच्चों को छोडकर बरेली चली गई और आलोक के साथ रहने लगी। आलोक वहां पर ऑटो रिक्शा चालक का काम करता था।
बताया गया कि कुछ समय बाद आलोक ने पूजा से दूरी बना ली और अपने गांव लौट आया। आलोक ने पूजा से रिश्ता रखने से मना किया तो उसने ब्लेड से हाथ की कलाई काट ली। पुलिस ने आनन-फानन में पूजा को उपचार के लिये हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया।