मंत्री आवास के पास मां बेटे ने खाया सल्फास- दोनों की हालत गंभीर

घटना की जानकारी मिलते ही गौतम पल्ली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बेहोश पड़े मां बेटे को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कर लिया है।

Update: 2025-11-19 11:24 GMT

लखनऊ। मथुरा से चलकर राजधानी पहुंचे मां बेटे ने पर्यटन मंत्री के आवास के पास सल्फास का सेवन कर लिया। सड़क पर गिरे मां बेटे की जब हालत बिगड़ने लगी तो स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद पुलिस ने दोनों को अस्पताल में एडमिट कराया है।

बुधवार को जनपद मथुरा के बरसाना के रहने वाली 56 वर्षीय मुनेश सिंह अपने 38 वर्षीय बेटे बलजीत सिंह के साथ राजधानी लखनऊ पहुंची और पर्यटन मंत्री के आवास के पास पहुंचकर दोनों ने सल्फास का सेवन कर लिया।

बताया जा रहा है कि सल्फास का सेवन करने वाले मां बेटे मुख्यमंत्री आवास की तरफ जा रहे थे, लेकिन पुलिस की सुरक्षा को देखते हुए दोनों ने पहले ही जहर खा लिया।


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सड़क पर पड़े मां बेटे जहां पर तड़प रहे थे वही सल्फास का खाली पाउच मिला है। घटना की जानकारी मिलते ही गौतम पल्ली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बेहोश पड़े मां बेटे को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कर लिया है। छानबीन के दौरान बेटे की जेब से मिली एप्लीकेशन में लिखा हुआ है कि भू माफिया ने 45 लाख रुपए लेकर भी प्लाट नहीं दिया है और उन्हें मकान से निकाल दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।Full View

Similar News