स्कूटी सवार परिवार पर बंदरों का अटैक- नाले में घुसी स्कूटी- पडौस के..
स्कूटी असंतुलित होकर दीवार से टकराने के बाद नाले में घुस गई।
हापुड। स्कूटी पर सवार होकर जा रहे परिवार पर बंदरों के झुंड ने हमला बोल दिया, अचानक हुए इस हमले से घबराकर बेकाबू हुई स्कूटी नाले में घुस गई। स्कूटी सवार लोगों ने नजदीक के घर में घुसकर किसी तरह अपनी जान बचाई है।
शहर के विवेक विहार कॉलोनी के रहने वाले परिवार के तीन लोग स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे, रास्ते में मिले बंदरों के झुंड ने अचानक उनके ऊपर हमला बोल दिया, जिससे बेकाबू हुई स्कूटी असंतुलित होकर दीवार से टकराने के बाद नाले में घुस गई।
स्कूटी पर पीछे बैठे व्यक्ति ने नीचे उतरकर स्कूटी चला रही महिला और बीच में बैठे बच्चे को किसी तरह संभाला। इसी दौरान कई बंदर जब उन पर झपट्टा मारने के लिए उनकी तरफ दौड़े तो चिल्लाते हुए भागे परिवार ने नजदीकी घर में घुसकर किसी तरह अपनी जान बचाई।
बाद में लाठी डंडे लेकर दौड़े लोगों ने खूंखार हो चुके बंदरों के झुंड को किसी तरह वहां से खदेड़ा।