मोबाइल चार्जर ले गया युवक की जान- पूरे गांव में फैला हाई वोल्टेज करंट

इस सब के बावजूद बिजली विभाग ने गांव में पहुंचे कर कोई खैर खबर नहीं ली है।;

Update: 2025-06-20 05:32 GMT

बरेली। मोबाइल चार्ज करते समय करंट की चपेट में आए युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। हादसे के बाद पूरे गांव के तारों में फैले हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आकर कई अन्य लोग भी झुलस गए हैं। अफरातफरी के माहौल के बीच लोगों ने घरों से बाहर भाग कर अपनी जान बचाई है।

जनपद बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के दीपपुरा तिराहा गांव में रहने वाले बिजेंदर ने बृहस्पतिवार की रात मोबाइल चार्ज करने के लिए जैसे ही स्विच बोर्ड पर चार्जर को लगाया वैसे ही अचानक पूरे घर के भीतर हाई वोल्टेज करंट दौड़ गया।


बिजली की तीव्रता इतनी अधिक थी कि करंट की चपेट में आए बिजेंद्र को बचने का मौका तक नहीं मिल सका, जिसके चलते करंट की चपेट में आए बिजेंद्र की मौके पर ही तड़प तड़प कर मौत हो गई।

करंट के झटके अन्य घरों तक पहुंचे, जिससे कई अन्य लोग घायल हो गए हैं। अचानक पूरे गांव के बिजली के तारों में दौड़े हाई वोल्टेज करंट से घबराए लोग अपने घरों को छोड़कर बाहर भाग लिए।

ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के ऊपर से होकर गुजर रही 11000 वोल्ट की हाई टेंशन लाइन का करंट अचानक गांव के घरों में उतर गया था। इसका इतना जबरदस्त असर था कि हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आकर कई घरों के बिजली उपकरण जल गए और दीवारों तक में करंट दौड़ गया।

आरोप है कि इस सब के बावजूद बिजली विभाग ने गांव में पहुंचे कर कोई खैर खबर नहीं ली है।Full View

Tags:    

Similar News