MLA के भतीजे से लाखों की लूट- RSS दफ्तर के पास तमंचा सटाकर..

लूट की वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस दौड़-धूप करते हुए लुटेरों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Update: 2025-09-29 07:38 GMT

बुलंदशहर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के दफ्तर के पास पूर्व विधायक के डेयरी कारोबारी भतीजे को बाइक सवार दो बदमाश अपना निशाना बनाते हुए हथियारों की नोंक पर उससे लाखो रुपए की लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए हैं। लूट की वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस दौड़-धूप करते हुए लुटेरों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

बुलंदशहर जनपद के खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में डेयरी का कारोबार करने वाले पूर्व विधायक विजेंद्र सिंह के भतीजे पवन अपनी डेयरी को बंद करने के बाद वापस घर लौट रहे थे।

जैसे ही डेयरी कारोबारी न्यू शिवपुरी इलाके में स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दफ्तर के पहुंचा वैसे बाइक पर सवार होकर आए तो बदमाशों ने पवन को रोक लिया।

कनपटी से तमंचा सटाकर बदमाशों ने डेयरी कारोबारी को धमकाया और दुकान पर इकट्ठा हुए दुग्ध उत्पादों की बिक्री के पैसे लूट लिए।

बदमाशों ने डेरी कारोबारी से बीस हजार रुपए की नगदी के अलावा सोने की चैन और स्कूटी की चाभी भी चीन ली। लगभग ₹20000 की नगदी, सोने की चेन और स्कूटी की चाबी लेकर बदमाश फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 टीम के साथ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस अब इलाके में लगे cctv कैमरे खंगालकर लूट करके फरार हुए बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।Full View

Similar News