भैया दूज पर विधानसभा अध्यक्ष का टीका करने पहुंची विधायक नसीम

बहन में पंजाबी खत्री हूं और हमारे यहां भाई दूज नहीं मनाई जाती है, लेकिन मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ है।

Update: 2025-10-23 09:22 GMT

कानपुर। बहन भाई के मुख्य पर्व भैया दूज के मौके पर समाजवादी पार्टी की विधायक विधानसभा अध्यक्ष से मिलने के लिए पहुंची और दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए भैया दूज पर उनका टीका करने की इच्छा व्यक्त की, विधानसभा अध्यक्ष ने घर परिवार में भैया दूज नहीं मनने की बात कहते हुए विधायक के सिर पर आशीर्वाद स्वरुप अपना हाथ रखा।

कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी की विधायक नसीम सोलंकी अपने पति इरफान सोलंकी के साथ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से मुलाकात करने को पहुंची थी।

इस दौरान नसीम सोलंकी ने विधानसभा अध्यक्ष को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भैया कल भाई दूज का पर्व है, मैं आपका टीका करना चाहती हूं।

इस पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने हंसते हुए कहा कि बहन में पंजाबी खत्री हूं और हमारे यहां भाई दूज नहीं मनाई जाती है, लेकिन मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ है।

इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सपा विधायक के सिर पर हाथ रखकर अपना आशीर्वाद दिया। नसीम और इरफान ने इस दौरान भाजपा सांसद रमेश अवस्थी से भी मुलाकात की और उन्हें भी दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित की।Full View

Similar News