बाघिन की दहाड़ सुनते ही वीडियो बना रहे MLA की सिटटी पिटटी गुम
आधी रात के बाद चारों तरफ से घर कर ट्रेंकुलाइज किया गया और वह पिंजरे में कैद की गई।
सीतापुर। ट्रेंकुलाइज कर कड़ी दौड़ धूप के बाद पकड़ी गई बाघिन की जिस समय विधायक द्वारा वीडियो बनाई जा रही थी तो इसी दौरान बाघिन की दहाड़ सुनते ही विधायक और आसपास के अन्य लोग बुरी तरह से सहम गए।
दरअसल सीतापुर में 22 साल के युवक को अपना निवाला बनाने वाली आदमखोर बाघिन बीते दिन की रात तकरीबन 12:00 बजे वन विभाग के चंगुल में फंस ही गई है।
वन विभाग की टीम ने ट्रेंकुलाइज कर नरभक्षी बाघिन को पिंजरे में बंद किया है, 50 लोगों की टीम एक महीने से पिंजरे में बंद की गई आदमखोर बाघ उनकी तलाश में लगी हुई थी, लेकिन पूरी तरह से नटवरलाल बन चुकी बाघिन हर बार वन विभाग की टीम को चकमा देकर निकल जाती थी।
बताया जा रहा है कि देर रात भी वन विभाग ने पिंजरे में पशु बांधकर रखा था, जिससे पिंजरे में जाते ही बाघिन अंदर कैद हो जाए, बाघिन आई और पिंजरे के अंदर बंधे पशु पर हमला करके उसे खा गई, लेकिन उस समय पिंजरे का गेट बंद नहीं हो पाया, जिसके चलते वह आराम के साथ पिंजरे से निकाल कर भागने में कामयाब रही।
बाद में थर्मल ट्रैकिंग डिवाइस की मदद से ट्रैक की गई बाघिन को आधी रात के बाद चारों तरफ से घर कर ट्रेंकुलाइज किया गया और वह पिंजरे में कैद की गई।
सवेरे बाघिन को देखने पहुंचे अन्य लोगों के साथ भाजपा विधायक शशांक त्रिवेदी भी मौके पर पहुंच गए, इस दौरान जैसे ही पिंजरे के अंदर कैद ने जोरदार दहाड लगाई तो उसे सुनकर विधायक और आसपास के लोग बुरी तरह से सहम गए।