मिले मिसाइल के टुकड़े- भारत के एंटी मिसाइल सिस्टम से टुकड़े टुकड़े....

इससे पहले बीती रात 6 धमाकों की आवाज इलाके में सुनी गई थी।;

Update: 2025-05-08 12:16 GMT

अमृतसर। तीन गांव के भीतर मिसाइल के टुकड़े मिलने के बाद आर्मी को मामले की जानकारी दी गई। इससे पहले बीती रात 6 धमाकों की आवाज इलाके में सुनी गई थी।

बृहस्पतिवार को अमृतसर ग्रामीण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनिंदर सिंह ने बताया है कि इलाके के तीन गांव के भीतर मिसाइल के टुकड़े मिले, स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इंडियन आर्मी को इस मामले की जानकारी दी।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कहना है कि तीन गांव में मिले मिसाइल के टुकड़ों की तरह के मिसाइल का इस्तेमाल भारत और पाकिस्तान की सेनाएं करती है।

उन्होंने आशंका जताई है कि सीमापार पाकिस्तान की तरफ से हमला किया गया होगा, लेकिन भारत के अंतिम मिसाइल सिस्टम ने इन्हें आसमान में ही न्यूट्रलाइज कर दिया।

इससे पहले बुधवार एवं गुरुवार की रात तकरीबन 1:02 से लेकर 1:09 के बीच अमृतसर में 6 मर्तबा धमाकों की आवाज़ें सुनी गई थी। इसके तुरंत बाद ब्लैक आउट भी कर दिया गया था।

हालांकि अमृतसर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा था कि ग्राउंड चेक में किसी भी तरह के हमले की पुष्टि नहीं हुई है। सुनाई दी धमाके की आवाज सोनिक साउंड हो सकती है।Full View

Tags:    

Similar News