BJP एमएलसी और विधायक से बदतमीजी- जगन्नाथ मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान..

मंदिर में पुजारी और उसके परिवार पर दबंगई दिखाने का आरोप लगाया गया।

Update: 2025-08-29 11:45 GMT

मेरठ। जगन्नाथ मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान के दौरान हुए प्रबंध समिति के विवाद में जनप्रतिनिधियों के साथ बदतमीजी की गई। इस दौरान हुई धक्का मुक्की की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया।

शुक्रवार को महानगर के कैंट स्थित सदर बाजार थाना क्षेत्र के जगन्नाथ मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। समारोह में शामिल होने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कैंट विधायक अमित अग्रवाल के अलावा विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र भारद्वाज भी पहुंचे थे।

जैसे ही दोनों जनप्रतिनिधि समारोह में शामिल होने के लिए पहुंची, उसी समय मंदिर प्रबंध समिति के लोगों की आपस में हुई तू तू मैं मैं के बाद भिड़ंत हो गई। आरोप है कि इस दौरान जनप्रतिनिधियों के साथ भी धक्का मुक्की करने से गुरेज नहीं किया गया।

मंदिर में पुजारी और उसके परिवार पर दबंगई दिखाने का आरोप लगाया गया। हंगामा होने की जानकारी मिलने के बाद एसपी कैंट भारी पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर पहुंचे।

काफी देर तक चलती रही बहस में हस्तक्षेप करते हुए पुलिस ने मामला शांत कराया।Full View

Tags:    

Similar News