अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य नफीस का हुआ स्वागत- धामी का किया धन्यवाद

उत्तराखंड के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों में जरूर भरोसा पैदा हुआ है।;

Update: 2025-07-07 04:00 GMT

देहरादून। उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य बनने के बाद नफीस अहमद का हरिद्वार जिले के ज्वालापुर में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान नफीस अहमद को अल्पसंख्यक आयोग का सदस्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद अदा किया गया।


गौरतलब है कि तीन दशक से भारतीय जनता पार्टी से जुड़े नफीस अहमद को पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हज कमेटी का सदस्य बनाया था अब जब उत्तराखंड में अल्पसंख्यक आयोग का गठन हुआ तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नफीस अहमद को भी अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य के रूप में जिम्मेदारी दी है। अल्पसंख्यक आयोग का सदस्य बनने के बाद नफीस अहमद का हरिद्वार जिले में पहुंचने पर स्वागत किया गया। ज्वालापुर में सज्जाद, सलीम, नसीम सलमानी, और हाजी इमदाद के आवास पर नफीस अहमद पहुंचे, जहां सैकड़ो की तादाद में मुस्लिम समाज के लोगों ने नफीस अहमद का भव्य स्वागत किया।

इस मौके पर मुस्लिम समाज के लोगों ने नफीस अहमद को अल्पसंख्यक आयोग का सदस्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद भी अदा किया। मुस्लिम समाज के बीच अपने स्वागत समारोह के बाद नफीस अहमद ने बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है मेरी कोशिश होगी कि मैं मुख्यमंत्री के भरोसे पर पूरी जिम्मेदारी के साथ खरा उतरूं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड में अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण के लिए पूरी प्रतिबद्धता और संवदेनशीलता के साथ काम कर रहे हैं उससे उत्तराखंड के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों में जरूर भरोसा पैदा हुआ है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण के विकास के लिए जो योजनाएं चल रही है उनको पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए वह हर संभव कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के नागरिक के साथ यदि कोई भी उसका उत्पीड़न करता है या भेदभाव करने की कोशिश करेगा तो उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग उसकी गंभीरता से जांच करके कार्रवाई सुनिश्चित करने का काम करेगा। नफीस अहमद ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड प्रदेश में अल्पसंख्यकों की सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक स्थिति पर आधारित एक शोध कार्य कराए जाने का भी अधिकारियों को निर्देश दिया है, जिससे उत्तराखंड सरकार की योजनाओं को अल्पसंख्यकों के लिए प्रभावी रूप से लागू कराया जा सके। उन्होंने उत्तराखंड सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के लिए बनाई गई योजनाओं के संबंध के पत्र भी मुस्लिम समुदाय के बीच वितरित किए। नफीस अहमद ने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए जो योजनाएं चलाई जा रही हैं उससे जागरूक होकर जनता इसका लाभ जरूर उठाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहले हज कमेटी का सदस्य और अब उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग में सदस्य बनाकर उन्हें जो जिम्मेदारी दी है वह इसका बखूबी निर्वहन करेंगे।

Tags:    

Similar News