कार चला रहे नाबालिग ने ई रिक्शा में मारी टक्कर- ड्राइवर की मौत
पुलिस ने घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी है।;
नई दिल्ली। यातायात के तमाम नियम कानूनों को ठेंगे पर रखकर कार चला रहे 16 साल के नाबालिग ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी, जिससे इस हादसे में 40 वर्षीय ड्राइवर की मौत हो गई है। घटना के समय कार के भीतर नाबालिग लड़के के साथ उसकी छोटी बहन भी सवार थी।
राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके में कार चला रहे 16 साल के लड़के ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। यह हादसा उस समय हुआ जब द्वारका नाला रोड पर पहुंचे लड़के ने गाड़ी के ऊपर से अपना नियंत्रण को दिया था। परिणाम स्वरूप बेकाबू हुई कार सड़क पर पलट गई और सामने से आ रहे ई रिक्शा से टकरा गई।
इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए ई रिक्शा ड्राइवर को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन सिर में लगी गंभीर चोटों की वजह से ड्राइवर की ट्रीटमेंट के दौरान मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त गाड़ी के भीतर नाबालिग लड़के के साथ उसकी छोटी बहन भी सवार थी। पुलिस द्वारा की गई छानबीन में पता चला है कि कार लेकर घर से निकला लड़का अपने पिता को बताएं बगैर अपनी बहन के साथ गाड़ी लेकर निकला था।
पुलिस ने घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी है। इस मामले में आरोपी के नाबालिग होने की वजह से पिता के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।
फॉरेंसिक टीम ने हादसा करने वाली कार के साथ हादसे का शिकार हुई ई रिक्शा को भी जब्त कर लिया है।