बोले मंत्री कपिल देव- संयुक्त वैश्य मोर्चा समाज में क्रांति का जनक
संयुक्त वैश्य मोर्चा आज पीड़ित की लड़ाई लड़ने का काम कर रहा है।
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने संयुक्त वैश्य मोर्चा के तत्वाधान में आयोजित महाकुंभ को संबोधित करते हुए संयुक्त वैश्य मोर्चा को समाज में क्रांति का जनक बताते हुए कहा कि हमारा समाज शांत स्वभाव और अमन प्रिय है, जिसमें आज अपने हक को लेकर नई ऊर्जा उत्पन्न हुई है।
शहर के मधुर मिलन बैंकट हॉल में संयुक्त वैश्य मोर्चा के बैनर तले एक श्याम वैश्य समाज के नाम का आयोजन किया गया। मुख्य संयोजक सुनील तायल एवं सहसंयोजक तरुण मित्तल में बताया है कि कार्यक्रम का शुभारंभ मां कुलदेवी लक्ष्मी और महाराजा अग्रसेन जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलित करके किया गया।
रॉबिन संगल और मुकेश गोयल ने संयुक्त रूप से महाराज जी की आरती कराई। मुख्य अतिथि मंत्री कपिल देव अग्रवाल का महिलाओं द्वारा सम्मान किया गया। वरिष्ठ भाजपा नेता स्वरूप का राजवंश सभा ने सम्मान किया। सत्य प्रकाश रेशू का कर्णवाल सभा ने सम्मान किया। अशोक तायल का श्री कदीमी अग्रवाल सभा के पदाधिकारी ने सम्मान किया। सत्य प्रकाश मित्तल का माहेश्वरी सभा, गिरिराज माहेश्वरी का वैश्य कुटुम्ब और सतीश चंद्र का अग्रवाल महासभा ने स्वागत एवं सम्मान किया। बुढाना से आए वैश्य समाज के द्वारा कुलदीप कंसल का स्वागत किया गया।
राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कार्यक्रम की सफलता के लिए संयुक्त वैश्य मोर्चा को बधाई देते हुए कहा कि समाज में मोर्चा गठन से नई क्रांति उत्पन्न हुई है। वैश्य समाज जो अपने शांत स्वभाव को लेकर जाना एवं पहचाना जाता है उसमें आज अपने हकों को लेकर नई ऊर्जा उत्पन्न हुई है। संयुक्त वैश्य मोर्चा आज पीड़ित की लड़ाई लड़ने का काम कर रहा है।
वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप ने कार्यक्रम में पूरे समय उपस्थित रहकर आयोजको को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। कार्यक्रम में कृष्ण गोपाल मित्तल, शलभ गुप्ता, सुनील तायल, तरुण मित्तल, शिव कुमार सिंघल, भूपेंदर, राजेंद्र प्रसाद गर्ग, अशोक रस्तोगी, गिरिराज महेश्वरी, कांति राठी, प्रमोद कर्णवाल, शैलेंदर कर्णवाल, विपिन गुप्ता, अमित गुप्ता एडवोकेट, पंकज राजवंशी, मनोज खंडेलवाल, पवन सिंघल, डॉक्टर मनोज मित्तल, लकी गर्ग, महेश चंद गुप्ता, संदीप गर्ग बुढ़ाना, गौरव गुप्ता भोपा, पंकज महेश्वरी, हरी गोपाल मोरना, अभिषेक गोयल खतौली, श्याम लाल भाई जी शाहपुर, ब्रिज किशोर गुप्ता बिट्टू, नवनीत बंसल पुरकाजी, अनिल कंसल, ब्रिज भूषण गुप्ता, राजीव गुप्ता, शिवम् राजवंशी मीरापुर, नवनीत कुच्छल, सुमित गर्ग, जेंटल, आकाश अग्रवाल, सुरेंदर मित्तल, संजय गुप्ता, विनय बंसल, सुनील मित्तल एडवोकेट सिविल बार अध्यक्ष, सुधीर ऐरन, पूजा गुप्ता, भावना गुप्ता, साधना सिंघल, वीनू ऐरन, सुनीता ऐरन, रचना सिंघल, विवेक सिंघल, कमल मित्तल, सारिका गुप्ता, अमिता गुप्ता, शिप्रा गुप्ता, शिखा गुप्ता, मिथलेश रानी, बबिता गुप्ता, सुनील गुप्ता, कृष्ण अग्रवाल, सत्य प्रकाश् गोयल, ऋषि राज राही, विजय कर्णवाल, अभिनव गोयल, रिंकू जैन, पारस जैन, राजेंदर, धर्मेंदर तायल, दीपक मित्तल सर्राफ, अभिमन्यु मित्तल सर्राफ, मयंक बंसल सर्राफ, जॉली मित्तल, बंटी प्रॉपर्टी, शीलू गुप्ता, राजीव रस्तोगी, दिनेश अग्रवाल, विनय अग्रवाल, नरेंदर मित्तल, सुमित गोयल, मनीष गुप्ता, अजय गर्ग,सीए गौरव गर्ग, सीए अजय अग्रवाल, महेश बंसल पूर्व मंत्री, अनिल लोहिया,अनुकूल कुच्छल,संजय अग्रवाल,राजीव गर्ग,संजय मित्तल भाजपा नेता, दीपक मित्तल, निकुंज सिंघल, जितेंदर मित्तल, नवीन ठेकेदार, रश्मि गुप्ता, विनय कुमार, अलोक गर्ग एडवोकेट आदि वैश्य बंधु मौजूद रहे !