मेट्रो का झटका- पैसेंजरों को महंगाई का गिफ्ट- किराए में हुई बढ़ोतरी

यह न्यूनतम वृद्धि है जो यात्रा की दूरी के आधार पर केवल एक से चार रुपए तक है।;

Update: 2025-08-25 04:56 GMT

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और एनसीआर की लाइफ लाइन बनने की तरफ तेजी से अग्रसर दिल्ली मेट्रो का सफर महंगा हो गया है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने किराए में मामूली बढ़ोतरी करते हुए पैसेंजर को महंगाई का गिफ्ट दिया है।


सोमवार से राजधानी दिल्ली और एनसीआर में संचालित दिल्ली मेट्रो का सफर महंगा हो गया है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया है कि 25 अगस्त 2025 सोमवार से मेट्रो ट्रेन में किराए की नई दरें लागू की गई है। नई दरों के अंतर्गत दिल्ली मेट्रो के किराए में₹1 से लेकर₹4 तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है।


सोमवार को एक्स पर की गई पोस्ट में डीएमआरसी ने कहा है कि दिल्ली मेट्रो सेवाओं के यात्री किराए में आज यानी 25 अगस्त 2025 से संशोधन किया गया है। यह न्यूनतम वृद्धि है जो यात्रा की दूरी के आधार पर केवल एक से चार रुपए तक है। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के लिए ₹5 तक की बढ़ोतरी की गई है।

किराए में की गई बढ़ोतरी के पीछे मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में तर्क दिया है कि मेट्रो फेज-4 काम पूरा होने के अंतिम चरण में है, इसके बाद मेट्रो का रखरखाव का खर्च बढ़ेगा। इसके चलते किराए में बढ़ोतरी की गई है।Full View

Tags:    

Similar News