फिर पैर पसार रहे कोरोना संक्रमण से चिंतित डॉक्टरों की बैठक

कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच भारत सरकार पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है।;

Update: 2025-05-20 09:20 GMT

नई दिल्ली। सिंगापुर और हांगकांग जैसे दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों में कोविड-19 के लगातार बढ़ते मामलों के बीच भारत में भी इस बीमारी को लेकर चिंताएं बढ़ गई है, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों ने एक समीक्षा बैठक कर बताया है कि देश में फिलहाल कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है।

मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा सिंगापुर और हांगकांग जैसे दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए समीक्षा बैठक की गई है।

अधिकारियों ने बताया है कि देश में फिलहाल कोरोना संक्रमण की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। देश की अलग अलग स्वास्थ्य एजेंसियों के विशेषज्ञों के साथ हुई अधिकारियों की इस बैठक में कोरोना संक्रमण के मौजूद हालातों को लेकर समीक्षा की गई है।

बैठक में बताया गया है कि एशियाई देशों में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच भारत सरकार पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है।Full View

Tags:    

Similar News