पुलिस परिवारों के लिए पुलिस लाइन में लगा चिकित्सा शिविर- SSP एवं..
मुजफ्फरनगर में निःशुल्क निशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ किया गया।
मुजफ्फरनगर। पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के परिवारों के लिए रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित किए गए निशुल्क चिकित्सा सेवा शिविर का शुभारंभ करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं उनकी पत्नी ने पुलिस कर्मियों से अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का आह्वान करते हुए सेहत की बाबत उन्हें जागरूक भी किया।
शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा तथा उनकी धर्मपत्नी डॉ0 नीलम राय द्वारा पुलिस परिवारों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए रिजर्व पुलिस लाईन, मुजफ्फरनगर में निःशुल्क निशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पुलिस अधीक्षक अपराध इन्दु सिद्धार्थ, क्षेत्राधिकारी फुगाना रूपाली राव, प्रतिसार निरीक्षक उदल सिंह पुलिस के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा पुलिस परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
इस शिविर का मुख्य उद्देश्य पुलिसकर्मियों एवं उनके परिवारजनों, विशेषकर महिलाओं व बालिकाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना, समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण की आवश्यकता समझाना तथा उन्हें आधुनिक चिकित्सकीय सुविधाओं से जोड़ना रहा।
शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा महिलाओं से सम्बंधित बीमारियों, बच्चों के स्वास्थ्य तथा सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण की विस्तृत सुविधाएँ उपलब्ध कराई गईं। साथ ही महिलाओं को स्त्री रोग परामर्श, पोषण संबंधी मार्गदर्शन एवं मानसिक स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने हेतु आवश्यक जानकारी भी दी गई।
इस दौरान शिविर में जीवनशैली में सुधार, योग, संतुलित आहार तथा तनाव प्रबंधन जैसे विषयों पर भी विशेषज्ञों ने उपयोगी जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया कि मिशन शक्ति 5.0 अभियान केवल महिलाओं की सुरक्षा तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह उनके स्वास्थ्य, सम्मान और आत्मनिर्भरता को भी केंद्र में रखता है। पुलिस बल की महिला कर्मियों एवं उनके परिवारजनों को स्वस्थ व जागरूक बनाना भी इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य है।