पुलिस छावनी के बीच कब्रिस्तान की पैमाइश- अवैध निर्माण पर चलेगा बुलडोजर
जामा मस्जिद के कोर्ट सर्वे के दौरान हुई हिंसा की वजह से सुर्खियों में आए संभल में अब एक बार फिर से बुलडोजर चलने जा रहा है। जामा मस्जिद की बगल में बने कब्रिस्तान की पैमाइश पुलिस सुरक्षा के बीच पूरी हो गई है।
संभल। जामा मस्जिद के कोर्ट सर्वे के दौरान हुई हिंसा की वजह से सुर्खियों में आए संभल में अब एक बार फिर से बुलडोजर चलने जा रहा है। जामा मस्जिद की बगल में बने कब्रिस्तान की पैमाइश पुलिस सुरक्षा के बीच पूरी हो गई है। ढाई बीघा जमीन पर मिले अवैध कब्जे के अंतर्गत 22 मकान और दुकान चिन्हित की गई है।
मंगलवार को संभल में जामा मस्जिद के बराबर में स्थित कब्रिस्तान की नाप-तोल का काम अधिकारियों द्वारा पूरा कर लिया गया है। अधिकारियों की ओर से की गई पैमाइश के दौरान कब्रिस्तान की ढाई बीघा जमीन पर लोगों द्वारा अवैध कब्जे हुए मिले हैं।जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने बताया है कि अवैध कब्जे के अंतर्गत 22 मकान और दुकान चिन्हित की गई है, इस बाबत उन्हें नोटिस भेजा जाएगा। अगर संबंधित के पास कोई दस्तावेज है तो वह उसे उनके सामने पेश कर सकते हैं , इसके बाद आगे की कार्यवाही पूरी की जाएगी।
मंगलवार को तकरीबन 3:30 घंटे तक चार कानूनगो और 22 लेखपालों की टीम ने जामा मस्जिद की बगल में कब्रिस्तान की जमीन की पैमाइश की। इसे देखते हुए इलाके को छावनी में तब्दील कर मौके पर पीएसी, आरएएफ और पुलिस के तकरीबन 500 जवान तैनात किए गए थे। ड्रोन से निगरानी करने के अलावा सत्यव्रत चौकी के कंट्रोल रूम से भी स्थिति पर नजर रखी गई।