ऑटो सर्विस सेंटर में भीषण आग- लाखों की बाइक, टायर एवं मोबिल ऑयल..

दमकल कर्मियों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया है।

Update: 2025-10-13 08:39 GMT

लखनऊ। राजधानी स्थित ऑटो सर्विस सेंटर में लगी आग ने भयंकर रूप धारण करते हुए वहां खड़ी बाइक एवं टायरों को अपनी चपेट में ले लिया। सेंटर में मोबिल ऑयल रखा होने से आग और अधिक रौद्र रूप धारण कर गई। दमकल कर्मियों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया है।

राजधानी लखनऊ के बक्शी का तालाब इलाके के नहर रोड तिवारी चौराहा स्थित अंगद ऑटो सर्विस सेंटर में आग ने अपना डेरा जमा लिया, सर्विस सेंटर में लगी आग इतनी भयंकर थी कि उससे उठ रही लपटों एवं धुएं के बादलों को देखकर आसपास के लोग बुरी तरह से घबरा गए।

आग लगने की घटना की जानकारी तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। आग बुझाने की दो गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने देखा कि अंगद पुत्र नन्हे लाल की अंगद ऑटो सर्विस सेंटर में लगी आग भयंकर रूप धारण कर चुकी है।

फायर कर्मियों ने तुरंत हौज पाइप से पानी बरसाने के साथ फोम ब्रांच की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिशें आरंभ की। अग्निशमन कर्मियों ने काफी समय की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया।

आग लगने की इस घटना में सर्विस सेंटर के अंदर खडी लाखों रुपए की कीमत की बाइक, टायर और मोबिल ऑयल जलकर खाक हो गए हैं।

गनीमत इस बात की रही है कि आग लगने के इस बड़े हादसे में किसी की जान नहीं गई है।Full View

Tags:    

Similar News