जैश हेडक्वार्टर में मसूद अजहर का परिवार खत्म- बोला अच्छा होता मैं भी..
अजहर मसूद के चार करीबी गुर्गे भी शामिल होना बताए गए हैं।;
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की मौत का बदला लेने के लिए पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ की गई एयर स्ट्राइक में अपनों के मारे जाने के बाद आतंकियों को पता चला है कि अपनों को खोने का दर्द क्या होता है। जैश के हेड क्वार्टर में परिवार के लोगों के मारे जाने के बाद आतंकी मसूद अजहर ने कहा है कि अच्छा होता मैं भी मारा जाता।
पाकिस्तान के बहावलपुर स्थित जैश मोहम्मद के हेड क्वार्टर मरकज सुभान अल्लाह पर भारतीय सेना की ओर से मंगलवार को आधी रात के बाद की गई स्ट्राइक में मसूद अजहर की पत्नी बेटा और बड़ी बहन समेत उसके पूरे परिवार के 10 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है।
भारत की ओर से की गई इस एयर स्ट्राइक में मौलाना काशिफ और उसके परिवार के मारे जाने की भी खबर मिल रही है। उधर मौलाना अब्दुल रऊफ की बड़ी बेटी, पोते और चार बच्चों के भी एयर स्ट्राइक में मारे जाने की पुष्टि हुई है।
इस हमले के बाद आतंकियों की फैक्ट्री चलाने वाले आतंकी मसूद अजहर ने कहा है कि अच्छा होता कि मैं भी इस एयर स्ट्राइक में मारा जाता।
मारे गए लोगों में अजहर मसूद के चार करीबी गुर्गे भी शामिल होना बताए गए हैं।