शहीद की प्रतिमा खंडित-पिता की सदमे में मौत-बारिश में धंस गया था स्मारक

जिससे इलाके में अभी तक शोक का वातावरण व्याप्त है।

Update: 2025-09-24 10:20 GMT

सिरसा। शहीद हुए बेटे के प्रतिमा स्थल के खंडित होने से बुरी तरह सदमे में आए रिटायर्ड फौजी पिता ने दम तोड़ दिया है। जिससे इलाके में अभी तक शोक का वातावरण व्याप्त है। 26 सितंबर को रिटायर्ड फौजी की रस्म तेरहवीं है।

हरियाणा के सिरसा जनपद के हांडी खेड़ा गांव के रहने वाले 32 वर्षीय अमित कुमार सेना में लांस नायक थे, वर्ष 2023 की 8 जुलाई को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ जाने की वजह से अमित कुमार का निधन हो गया था।


वर्ष 2026 की 8 जुलाई को गांव में अमित कुमार का स्मारक स्थल बनाया गया था, जहां उनकी प्रतिमा भी स्थापित की गई थी।

पिछले दिनों अन्य स्थानों के साथ हरियाणा और सिरसा में हुई मूसलाधार बारिश के दौरान उनका स्मारक स्थल धंस गया था और प्रतिमा भी खंडित हो गई थी।

इसी महीने की 12 सितंबर को खंडित हुई प्रतिमा उतारी गई थी, उसके बाद से अमित कुमार के रिटायर्ड फौजी पिता 67 वर्षीय रामजीलाल कसाना लगातार अपने बेटे की फोटो को देखकर रोते रहते थे, उसी रात उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्होंने दम तोड़ दिया।

26 सितंबर को शहीद बेटे की प्रतिमा खंडित होने के सदमे में दम तोड़ने वाले रिटायर्ड फौजी पिता की रसम तेरहवीं है।Full View

Tags:    

Similar News