बोर्ड बैठक में कई प्रस्ताव हुए पास- कस्बे में विकास के लगेंगे पंख
तालाबों की सफाई सहित के विकास कार्यों पर मोहर लगी है।
मुजफ्फरनगर। मीरापुर नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में कई विकास कार्यों के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुए हैं। जिसमें लाइट, हैंडपंप, सीसीटीवी कैमरे , तालाबों की सफाई सहित के विकास कार्यों पर मोहर लगी है।
गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर जनपद की मीरापुर नगर पंचायत की बोर्ड बैठक नगर पंचायत कार्यालय पर चेयरमैन जमील मलिक की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बोर्ड बैठक में मीरापुर कस्बे के प्राचीन सराय दरवाजे का सौंदर्य करण करने, जल निकासी हेतु तालाबों की साफ सफाई, कस्बे के मुख्य स्थान पर सीसीटीवी कैमरे एवं लाउडस्पीकर फाइबर लगाने का कार्य भी शामिल है। इसके साथ ही नगर पंचायत की बोर्ड मीटिंग में कस्बे के विभिन्न स्थानों पर चेनरों का कार्य, पीने के पानी हेतु नगर में हैंड पंप लगाने, नगर में लाइट व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए सोलर लाइट लगाने, नगर में विभिन्न स्थानों पर एलईडी लाइट लगाकर कस्बे को रोशन करने के साथ-साथ बस स्टैंड के पास एक यात्री शेड का कार्य भी स्वीकृत किया गया है ।
मीरपुर नगर पंचायत की बोर्ड बैठक में सभी प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित हुए। इस बोर्ड मीटिंग में अधिशासी अधिकारी नीलम पांडे, सभासद समर जहां, असलम राइन, शिव कुमार शर्मा, शिव कुमार प्रजापति, दिलशाद मलिक, शहजाद अंसारी, राशिद अंसारी, धर्मेंद्र, रेशमा, कपिल कुमार, आबिदा नाज, नाजली खैर, सुल्ताना आदि शामिल रहे ।