मनसा देवी हादसा-CM ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश- दो दो लाख....

आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है।;

Update: 2025-07-27 12:26 GMT

हरिद्वार। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मनसा देवी मार्ग पर हुई भगदड़ में तकरीबन आधा दर्जन लोगों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता का ऐलान भी किया है।

रविवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तीर्थ नगरी हरिद्वार के शिवालिक पहाड़ियों के विलवा पर्वत पर स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग पर सवेरे के समय हुई भगदड़ में आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है।


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश देते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार की ओर से हादसे के मृतकों के परिजनों को दो लाख तथा घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

उधर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुए भगदड़ हादसे के मामले में घायल हुए कुल 45 श्रद्धालुओं को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में लाया गया है, जिनमें से 6 लोगों की मौत हो गई है। घायल हुए अन्य लोगों का अस्पताल में ट्रीटमेंट चल रहा है और गंभीर अवस्था वाले मरीजों को हायर सेंटर भेजा जा रहा है।

जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र हरिद्वार की ओर से घटना को लेकर एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है, जिसके अंतर्गतमदद के लिए 01334-223999, 9068197350, 9528250926, पर फोन कर सकते हैं। वही, राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र, देहरादून में स्थापित हेल्पलाइन नंबर 0135-2710334,2710335, 8218867005, 9058441404 भी जारी किया गया है।Full View

Tags:    

Similar News