मनीषा के संस्कार से इनकार- एंट्री गेट पर डाला डेरा- दो दिन इंटरनेट बंद
इंसाफ नहीं मिलने तक मनीषा के शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार करने वाले ग्रामीणों ने गांव ढाणी लक्ष्मण के रास्ते को रोक दिया है।;
भिवानी। महिला टीचर मनीषा की हत्या और उसके बाद शिक्षिका के अंतिम संस्कार को लेकर ग्रामीणों ने सड़क पर डेरा डाल दिया है। इंसाफ नहीं मिलने तक मनीषा के शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार करने वाले ग्रामीणों ने गांव ढाणी लक्ष्मण के रास्ते को रोक दिया है।
मंगलवार को भिवानी की महिला टीचर मनीषा के आज होने वाले अंतिम संस्कार से ग्रामीणों ने इनकार कर दिया है। प्रशासन के साथ सोमवार की देर रात हुई मीटिंग के बाद मनीषा के परिवार के अंतिम संस्कार के लिए राजी होने की बात सामने आई थी।
इसके बाद मनीषा के पिता संजय का एक वीडियो सामने आया, जिसमें कहा गया कि मेरे ऊपर दबाव बनाकर मनीषा के अंतिम संस्कार की सहमति ली गई है, उन्होंने दावा किया कि मेरी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती है।
मंगलवार की सवेरे इसका खुलासा होने पर ग्रामीणों की भिवानी में हुई पंचायत में निश्चित हुआ कि इंसाफ मिलने तक मनीषा का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। इसके लिए ग्रामीणों की ओर से मनीषा के पिता संजय को समझाते हुए विश्वास दिलाया गया कि वह किसी के दबाव में नहीं आए क्योंकि पूरा गांव उनके साथ खड़ा हुआ है।
इसके बाद ग्रामीणों ने गांव ढाणी लक्ष्मण को जाने वाले रास्ते पर अपना डेरा डाल दिया है। युवाओं के साथ महिलाएं भी गांव के एंट्री पॉइंट पर इकट्ठा हो गई है।
उन्होंने कहा है कि वह बगैर इंसाफ मिले मनीषा का अंतिम संस्कार नहीं होने देंगे। उधर माहौल को देखते हुए सरकार ने भिवानी और चरखी दादरी में इंटरनेट को बंद कर दिया है। जिले के अन्य स्थानों से भारी पुलिस बल गांव में बुलाया गया है।