मुख्यमंत्री का फोटो एडिट कर उसे पोस्ट करने वाला गिरफ्तार- फेसबुक पर..
अब की गई कार्यवाही के अंतर्गत पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आईटी एक्ट तथा अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फोटो एडिट कर उसे सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म फेसबुक पर पोस्ट करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के मुकदमा दर्ज कर यह कार्यवाही की गई है।
बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे ने बताया है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फोटो एडिट कर उसे वीडियो एवं फोटो के माध्यम से सोशल मीडिया के प्लेटफार्म फेसबुक पर अपलोड किया गया था। मामले की जानकारी मिलने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने जांच पड़ताल में पाया कि यह आपत्तिजनक सामग्री नहरबेलागंज के रहने वाले याकूब के बेटे निसार की फेसबुक आईडी से पोस्ट की गई थी।
उन्होंने बताया है कि आरोपी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर को पहले डिजिटल तरीके से एडिट किया और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की फेसबुक आईडी को ब्लॉक करवाया और आपत्तिजनक पोस्ट भी फेसबुक से हटवाई।
अब की गई कार्यवाही के अंतर्गत पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आईटी एक्ट तथा अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने साफ तौर पर कहा है कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी, पब्लिक से अपील करते हुए उन्होंने कहा है कि वह सोशल मीडिया का सही तरीके से उपयोग करें और किसी भी तरह की आपत्तिजनक पोस्ट की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।