ममदानी बने न्यूयॉर्क सिटी के पहले भारतीय- अमेरिकी मुस्लिम मेयर

उन्होंने पूर्व गवर्नर Andrew Cuomo को प्राथमिक चुनाव में हार का मुंह दिखाया।

Update: 2025-11-05 04:17 GMT

नई दिल्ली। न्यूयॉर्क सिटी के मेयर पद पर चुने गए 34 वर्षीय Zohran Mamdani ने न सिर्फ उस पद पर पहला मुस्लिम और पहला साउथ एशियाई-अमेरिकी बने, बल्कि भारतीय मूल का यह प्रतिनिधित्व अमेरिका की राजनीति में एक नए अध्याय का प्रतीक बन गया है। उनकी जीत सिर्फ व्यक्तिगत नहीं, बल्कि सामाजिक समावेशिता और बहुलता की दिशा में एक बड़ी छलांग है।

ममदानी का जन्म युगांडा में हुआ था और उनके पिता महमूद ममदानी Mahmood Mamdani एक प्रसिद्ध समाजशास्त्री और भारतीय मूल के मार्क्सवादी विद्वान, जबकि उनकी माता मीरा नायर Mira Nair भारतवंशी फिल्मकार हैं। इनकी मां मीरा नायर ने मानसून वेंडिंग और द नेमसेक जैसी फ़िल्में बनाई है।

उन्होंने पूर्व गवर्नर Andrew Cuomo को प्राथमिक चुनाव में हार का मुंह दिखाया।

चुनावी दौर में Donald Trump ने यहूदियों से अपील की कि यदि वे ममदानी को वोट देते हैं तो “अपनी ही स्‍वार्थविरोधी” निर्णय कर रहे हैं, उन्हें किसी ने ‘stupid’ कहा है।

ऐतिहासिक जीत और सामाजिक प्रतीक

ममदानी की जीत ने यह संदेश दिया कि अमेरिका में विविध पृष्ठभूमि वाले नेताओं का उदय संभव है — खासतौर पर जब वे सामाजिक-आर्थिक न्याय, समावेशिता और बदलाव के एजेंडे के साथ खड़े हों।Full View


Tags:    

Similar News