सुरक्षाबलों की बड़ी कार्यवाही- आतंकियों का मददगार गिरफ्तार हथियार एवं

जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत आतंकियों के एक मददगार को गिरफ्तार किया गया है।

Update: 2025-12-23 05:58 GMT

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत आतंकियों के एक मददगार को गिरफ्तार किया गया है। तलाशी के दौरान उसके पास से एक पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। आतंकियों का मददगार उन्हें लॉजिस्टिक्स सपोर्ट देने के अलावा सक्रिय आतंकियों तक हथियार एवं गोला बारूद पहुंचाने का काम करता था।

मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जनपद के अवंतिपोरा इलाके में सुरक्षा बलों की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत आतंकियों के मददगार जावेद अहमद हाजम को गिरफ्तार किया गया है। अब्दुल रशीद हाजम के बेटे जावेद अहमद हाजम की गिरफ्तारी वुयान क्षेत्र में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान की गई। इस ऑपरेशन को अवंतिपोरा पुलिस, सेना की 50 राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ की 185 वीं बटालियन ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया है।

त्राल के गुलाब बाग के रहने वाले जावेद अहमद के पास से तलाशी के दौरान एक पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक अरेस्ट किया गया जावेद अहमद आतंकियों को लॉजिस्टिक सपोर्ट देने के अलावा पंपोर, त्राल और अवंतिपोरा इलाकों में सक्रिय आतंकियों तक हथियार एवं गोला बारूद पहुंचाने का काम करता था। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

Tags:    

Similar News