धार्मिक स्थलों से हटवाए जा रहे लाउडस्पीकर- मंदिर मस्जिद किये चेक

पुलिस की टीमें मंदिर, मस्जिद, दरगाह और मैरिज हॉल की मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।

Update: 2025-11-10 11:39 GMT

बरेली। डीजीपी की ओर से जारी किए गए निर्देशों के बाद एक्शन में आई पुलिस ने धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों से तेज आवाज में बजने वाले लाउडस्पीकर हटवाने का अभियान शुरू किया है। पुलिस की टीमें मंदिर, मस्जिद, दरगाह और मैरिज हॉल की मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।


उत्तर प्रदेश के डीजीपी के निर्देश पर 8 नवंबर से बरेली पुलिस द्वारा जिले भर में शुरू किया गया धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों से तेज आवाज वाले लाउडस्पीकर हटवाने का अभियान आज भी जारी रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर जनपद के हर थाना क्षेत्र में पुलिस की टीमें पूरी तरह से सक्रिय होकर मंदिर, मस्जिद, दरगाह और मैरिज हॉलकी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया है कि अभी तक जिले भर में तकरीबन 1800 धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों की जांच की जा रही है, पुलिस ने पाया है कि कई स्थानों पर निर्धारित मानक से अधिक आवाज पर ध्वनि विस्तारक यंत्र बज रहे थे। उन्होंने बताया है कि ऐसे 782 लाउडस्पीकरों की आवाज कम कराई गई है और 241 लाउडस्पीकर पूरी तरह से हटवाए गए हैं। Full View

Similar News